वृहद रोजगार मेला 3 फरवरी को होगा आयोजित

वृहद रोजगार मेला 3 फरवरी को होगा आयोजित

गाजीपुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ए0के प्रजापति ने बताया कि 03.02.2021 को वृहद रोजगार मेला राजकीय , आई 0 टी 0 आई 0 , परिसर , तुलसीपुर , गाजीपुर आयोजित किया जायेगा।
उन्होने बताया कि निदेशक , प्रशिक्षण एवं सेवायोजन , उत्तर प्रदेश , लखनऊ के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय , राजकीय , आई 0 टी 0 आई 0 तथा कौशल विकास मिशन , गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेला प्रातः 11.00 बजे से आयोजित किया जायेगा । इस मेले में विभिन्न 21 कम्पनियाँ /नियोजक प्रतिभाग करेंगे । प्रतिभागी कम्पनियों में मुख्य रूप से एस 0 एल 0 वी 0 सिक्योरिटी सर्विस प्रा ० लि 0 , जी 04 एस 0 सिक्योर सलुशन इण्डिया , कल्याणी सोलर पावर , कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट , लार्सन एण्ड टूब्रो लिमिटेड , रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा ० लि 0 , वी 0 के 0 सी 0 फूटवीयर ग्रुप तथा आनलाइन कम्पोनेन्ट प्रा0लि 0 द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव , मशीन आपरेटर , सुरक्षा गार्ड , हेल्पर , कम्प्यूटर आपरेटर आदि पदों पर चयन किया जायेगा । नियोजक/ कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल- (sewayojan.up.nic.in )/एन 0 सी 0 एस 0 पोर्टल- (www.ncs.gov.in ) पर प्रदर्शित कर दिया गया है । अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उक्त सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन कर राजकीय , आई ० टी ० आई ० , परिसर , तुलसीपुर , गाजीपुर में प्रातः -11.00 बजे आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों/छाया प्रति के साथ एवं मास्क लगाकर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें , इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं ।