जमानियाँ। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मथुमालपुर उर्फ मदनपुरा गांव के पूर्वी सिवान में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही 30 वर्षीय युवक की हत्या कर फेंके गए शव को मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया तथा हत्या के कारणों का जांच करने में जुट गई।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के मधूमालपुर उर्फ मदनपुरा गांव निवासी राकेश गुप्ता उर्फ डब्बू (30) पुत्र लक्ष्मी गुप्ता सोमवार की देर शाम करीब 6 बजे घर से निकला था। जब काफी देर बाद भी वह नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। किसी अनहोनी की आशंका वश इधर-उधर उसकी खोजबीन करने के साथ ही नाते-रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजन किसी अनहोनी की आशंका के बीच रात में राकेश गुप्ता उर्फ डब्लू के घर लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन सुवह तक घर नहीं लौटा तो लोग काफी परेशान हो गये। दोपहर करीब 12 बजे सिवान में जाते समय गाँव के लोगों की नजर अरहर की खड़ी फसल के पास शव पर पड़ी। शव की पहचान कर ग्रामीणों की इसकी जानकारी परिजनो को दी। जानकारी होते ही परिवार के लोगों के साथ ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। शव पर नजर पड़ते ही परिजन चीख-पुकार करने लगे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।युवक के सिर के पीछे गहरे जख्म के निशान थे। मौके पर काफी मात्रा में खून गिरा हुआ था। ऐसा लग रहा था मानो काफी धारदार हथियार से हमला कर उसे बेरहमी से हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह भी घटनास्थल पर पंहुचे तथा मौका मुआयना कर मातहतों को घटना के खुलासा का दिशा-निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड के खुलासा के लिए फोरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम को लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर उनको सख्त सजा दिलाया जाएगा। पुलिस को मृतक के पेंट की जेब से उसका मोबाइल फोन व पर्स बरामद हुआ। पुलिस ने उस फोन को सर्विलांस पर लगाकर जांच-पड़ताल में जुटी है। परिजनों ने बताया कि राकेश ने सोमवार की शाम घर में चिकेन लाया था। उसने अपनी पत्नी सोनी को चिकेन बनाने के लिए कहकर घर के बाहर गया। परन्तु काफी देर बाद भी नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया परन्तु राकेश का पता नहीं चला। अगले दिन मंगलवार को भी परिजन राकेश की खोजबीन कर रहे थे तभी सिवान में उसका शव मिलने की खबर मिली तो परिजन सकते में आ गए। राकेश के माता-पिता और एक भाई धनबाद में रहते हैं। राकेश हैदराबाद में वेल्डर का प्राइवेट जॉब करता था। करीब एक पखवारा पूर्व ही वह गांव आया हुआ था। राकेश की तीन वर्ष की एक पुत्री है। घटना की सूचना मिलने पर उसके माता-पिता भी धनबाद से गांव के लिए रवाना हो गए। पत्नी सोनी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वह अपनी मासूम बेटी राही को सीने से लगा बिलाप कर रह थी। उसे सांत्वना देने वालों की आंखें भी भर आ रही थी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।