असहाय को परेशान कर रही नगर पालिका– मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता

असहाय को परेशान कर रही नगर पालिका– मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता

जमानियां। सरकार एक ओर गरीब असहाय एवं बेसहारा लोगों को मकान आवास उपलब्ध करा रही है लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा गरीबों को उजाडने का प्रयास कर रही है। जिसके विरोध में मनोनीत सभासद जय प्रकाश गुप्ता ने गुरूवार को जिलाधिकारी के नाम संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी के अनुपस्थिति में उनके टाइप बाबू को सौंपा।

मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि जिन लोगों को हटाने के लिए नगर पालिका प्रयास कर रहा है। जो गरीब‚ बेरोजगार एवं असहाय है। जिनको मदद की जरूरत है। ये लोग बीत 45 वर्षो से तहसील के दक्षिण ओर दीवार के सटे झोपड़ी डाल कर रह रहे है। कहा कि इन लोगों को न तो कोई नोटिस दी गयी है और न ही कभी नगर पालिका की ओर से काई व्यक्ति ही पहुंचा। कहा कि पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारी बीत कई दिनों से इन गरीबों को अपनी झाेपड़ी हटाने के लिए दवाब बना रहे है और गंदी गंदी गालियां दे रहे है। जिससे ये  लोग परेशान हो चुके है। अतिक्रमण पूरे नगर में है और अतिक्रमण कि वजह से सड़के सकरी हो गयी है लेकिन ऐसे स्थानों पर नगर पालिका कार्यवाही नहीं कर रहा है और ग़रीबों को परेशान करने की नियत से उन्हें उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर गरीब असहाय एवं बेसहारा लोगों को आवास‚ शौचालय आदि उपलब्ध करा रही है लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा गरीबों को उजाडने का प्रयास ठिक नही है। इस अवसर पर लियाकत अहमद‚ राम भरोस‚ विजय शर्मा‚ मनोज कुमार‚ मु अब्बास‚ जुम्मन‚ रोमा देवी‚ बेचनी देवी‚ राधिका देवी‚ मुन्ना‚ राम बचन राम‚ संतोष कुमार‚ मदन पासी‚ ओमप्रकाश गुप्ता‚ नौसाद‚ आशा देवी‚ गोविन्दा चौधरी‚ गुड्डू पासी आदि दर्जनों लोगो के हस्ताक्षर युक्त पत्रक सौंपा।