छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

जमानियां। तहसील क्षेत्र के हेतिमपुर गावं स्थित महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें छात्राओं ने नारे लगाये और स्वम सेविकाओं ने लोगों के मतदान करने के महत्व को समझाया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं राष्ट्रीय सेवा योजना से समता मूलक समाज की स्थापना पर कार्य करने हेतु आप शिविरार्थियों का आवाहन करता हूं। समाज में विभिन्न विषमताएं हैं उन विषमताओं में हम जिस स्तर पर सक्षम हैं अपने आप को जैसा भी सक्षम महसूस करते हैं उसके हिसाब से ही लोगों की सेवा करें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा। हमारे जीवन का मुख्य उद्देश्य सेवाभाव है और सेवा करते हुए हम लोग अपना जीवन सफल बनाए। पंकज श्रीवास्तव ने स्वयं सेवियों को मतदान के महत्व को बताते हुए लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका को सारगर्भित ढंग से समझाया। इस अवसर पर डॉ अरविन्द सिंह‚ जितेन्द्र यादव‚ संजय शर्मा‚ अंशु बिन्द‚ मुस्कान यादव‚ रितु कुशवहा‚ निरज यादव‚ रोजी जहां‚ सीमा कुमारी‚ अनुराधा‚ आरती कुमारी आदि मौजूद रहे।