गाजीपुर। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह ने आज राइफल क्लब सभागार मे समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।
बैठक मे जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित बुकलेट तैयार कर लें जिससे आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा सके। बैठक मे विजलीे विभाग के अभियन्ताओ को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद मे जले ट्रान्सफार्मरो को तत्काल ठीक कराने एवं रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध मे अपने स्तर से अधिनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाय। इसके साथ ही विधवा, विकलांग पेंशन, आई0सी0डी0एस0, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, को निर्देश दिया कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। मुख्य पश्ुा चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि गोआश्रय केन्द्रो पर पशुओ को चारा-पीने के पानी तथा उनके इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग मे धनाभाव के कारण लम्बित कार्यो की सूची तत्काल उपलव्ध कराने का निर्देश दिया। जिसको मुख्यमंत्री को अवगत करया जा सके। बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल मे एण्टी रैवीज इंजेक्शन उपलव्ध नही है जिसपर जिलाधिकारी ने आवंटन हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त सी एच सी/पी एच सी पर समस्त चिकित्सक समय से अपने ओ पी डी का संचालन करे। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जंगीपुर-सुभाखरपुर मार्ग एवं मनिहारी से तहसील मुख्यालय जखनियां तक जाने वाली सड़क तथा जो भी सड़को जर्जर अवस्था में है उसको ठीक कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि वे मुख्यमंत्री के आगमन पर स्थलों की साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या तथा सम्बन्धित जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।