पोखरे में डूबने से बालक की मौत

पोखरे में डूबने से बालक की मौत

मरदह(गाजीपुर)।थाना क्षेत्र के सिगेंरा गांव में पानी भरे गहरे पोखरे में डूबने से बालक की मौत हो गयी।मौत की सूचना मिलते ही गाँव में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार गांव कि आबादी के बगल में स्थित पोखरी से क्षेत्र में बन रहे सिक्सलेन निर्माण के लिए मिट्टी निकाली गई।जो बिना मानक व सरकारी आदेश कि धज्जियां उड़ाते हुए कम से कम बीस फीट तक पोखरी की खुदाई कर मिट्टी निकालकर उसे विशाल पोखरे का रूप दे दिया।जिस कारण आए दिन कहीं ना कहीं क्षेत्र में ऐसी घटनाएं हो रही है।और शासन प्रशासन के लोग चुप्पी साधें हुए मूकर्दशक बनें हुए।शुक्रवार की देर शाम को सिगेंरा गांव निवासी स्व.रमेश गुप्ता का आठ वर्षीय बालक मोहित गुप्ता अपने घर के सामने पचास मीटर की दूरी पर स्थित पोखरी के पास गया।किसी कारण वश वह पोखरी में गिर गया।गहरे पानी में जाने के कारण उसकी मौके ही मौत हो गई।ग्रामीणों की घंटों मशक्कत के बाद बालक का शव पोखरी से बाहर निकाला।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पङताल किया।घटना के बाद परिजनों के उपर दुखों का पहाङ टूट गया वहीं दूसरी ओर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।मृतक की माँ अनुप देवी,भाई शन्नी गुप्ता,बाबा नंदलाल गुप्ता का रो रो कर बुरा हाल था।घटना के बाद गांव के लोग क्षेत्र में निर्माणाधीन सिक्सलेन को कोसते हुए नजर आ रहें थे।