सीओ से शुरू हुई कोविड का टीकाकरण

सीओ से शुरू हुई कोविड का टीकाकरण

ज़मानियां। नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार सीओ हितेंद्र कृष्ण को पहला कोविड वैक्सीन टीकाकरण लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 125 लोगों को टीकाकरण लगाया गया। गुरुवार को कोतवाली पुलिस व राजस्व विभाग मिलाकर कुल 125 लोगों को टीकाकरण लगायी गयी।

सुबह से केंद्र की साफ सफाई व सेनेटाइजर की छिड़काव के बाद केंद्र पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण को कोविड वैक्सीन टीकाकरण लगाकर शुरुआत की गयी। इसके बाद सभी पहुंचे पुलिस कर्मियों को भी बारी बारी से टीकाकरण लगाये गए। केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा0 रुद्रकांत सिंह ने बताया कि केंद्र पर 125 लोगों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण लगवाने के लिये मैसेज गया था। उन्ही लोगों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण लगायी गयी। बता दें कि नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई के बाद गुब्बारों से सजावट की गयी। इस अवसर पर चिकित्सक डा0 रुद्रकांत सिंह, महेंद्र सिंह, मोहित कुमार, डा0 अभिषेक यादव आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।