संत समागम के समान दूसरा कोई दूसरा लाभ नही है-बाल योगी महंत महेश दास जी

संत समागम के समान दूसरा कोई दूसरा लाभ नही है-बाल योगी महंत महेश दास जी

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के महेगवां गांव स्थित डां भीमराव अंबेडकर पार्क में बेलसड़ी धाम सीतादास आश्रम के बाल योगी महंत महेश दास जी के सान्निध्य में विश्व कल्याण हेतु सतनाम पाठ तथा प्रवचन भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

उन्होंने अपने प्रवचनों में बताया कि संत के माध्यम से ज्ञान, भक्ति, वैराग्य और सत्संग ये सब साधन मिलते हैं और जो ब्रह्मा तक ले जाते हैं। सत्संग का लाभ नष्ट नहीं होता, सत्संग का लाभ भगवान की कृपा से मिलता है, भगवान की एक होती है कृपा और एक होती है दया, दया और कृपा में अंतर है,दया से गुजारा चलता है, रोटी, कपड़ा मकान और संसार का सुख भगवान की दया से मिलता है। संत समागम के समान दूसरा कोई दूसरा लाभ नही है।संसार में धन–मान और प्रतिष्ठा महत्व दिया जाता है, परतु ये सब सच्चे लाभ नही हैं,ये सब नष्ट होने वाले हैं,सत्संग को सुनकर सभी भक्त गुरु भक्ति में भाव विभोर हो गये थे और अपने गुरु भगवान पर पुष्प की वर्षा कर रहे थे सत्संग के बाद सभी गुरु भक्त अपने गुरु की आरती पूजन किया सत्संग खत्म हो जाने के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया। इस अवसर पर राजन सिंह, समाजसेवी सूर्यभान सिंह, सचिन सिंह रामकरन चौरसिया, श्रीकिशुन राम, सुख्खु प्रजापति, प्रद्दुम प्रजापति, ह्रदय चौरसिया, बिरजू प्रजापति, पिन्टू सिहं, अंशू सिंह, योगेश प्रजापति, अच्छेलाल जायसवाल, वीरेन्द्र जायसवाल, सिंहासन चौहान, अंजय खरवार, पूनम सिंह, मीरा सिंह, हरिराम राम, रामबचन यादव, रामनाथ राम, राजीव यादव राजू, रामनरायण यादव, अजय यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।