जमानियां। नवागत तहसीलदार घनश्याम ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक लेखपाल‚ कानूनगों‚ अमिन आदि सहित तहसील के ऑफिस स्टाफ के साथ बैठक कर अपनी प्राथमिक्ताओं को बताया।
पदभार ग्रहण करने के बाद तहसीलदार घनश्याम ने तहसील सभागार में बैठक कर प्राथमिकताओं बताया और कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को शत प्रतिशत समय से गुणवक्तापूर्ण ढंग से क्रियांवयन कराने के साथ राजस्व की वसूली पर जोर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि तहसील में लंबित शासकीय प्रकरणों का गुणवक्तापूर्ण निस्तारण करने पर जोर दिया। जनता को समस्या के लिए बार बार तहसील एवं कार्यालयों के चक्कर न काटना पड़े इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कानूनगो प्रदीप कुमार‚ कानूनगो इन्द्र प्रताप‚ विजय कुमार‚ नितिश यादव‚ मृत्युंजय कुमार‚ मुन्ना‚ रमेश‚ विनय दूबे आदि सहित तहसील के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।