त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

ग़ाज़ीपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) मंगला प्रसाद सिंह ने सूचित किया कि 11.02.2021 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए यह आवश्यक है कि मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान केन्द्र/स्थल पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु समस्त मतदान केन्द्र/ स्थलों को असंवेदनशील,संवेदनशील, अति संवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्लस श्रेणियों में विभक्त किया जाये।

उन्होने बताया कि कार्यालय/ मतदान केन्द्र/स्थल/संवेदनशीलता 30 दिसम्बर, 2020 द्वारा समस्त उपजिलाधिकारीयों की अध्यक्षता मे मतदान केन्द्र/स्थलों की चिन्हिकरण हेतु समिति गठित की गयी थी, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए आयोग के दिये गये निर्देशानुसार समस्त मतदान केन्द्र/ स्थलों को असंवेदनशील, संवेदनशील, अति संवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्लस श्रेणियों में चिन्हिकरण हेतु समिति गठित की जाती है। गठित समिति के अध्यक्ष/ सदस्यों को निर्देशित किया जाता है कि राज्य आयोग के 11.02.2021 में निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले विकास खण्डों के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायतो में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के सकुशल सम्पादनार्थ मतदान केन्द्र/ स्थलों को असंवेदनशील, संवेदनशील, अति संवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्लस श्रेणियों में चिन्हिकरण की कार्यवाही 17.02.2021 तक पूर्ण कर निर्धारित संलग्न प्रारूप (प्रारूप 1 एवं प्रारूप 2 ) पर सूचना एक्सल शीट पर कम्प्यूटराईज कराकर उसकी साफ्ट कापी जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गाजीपुर के ईमेल आईडी पर एवं उसकी हार्ड कापी (गठित समिति के सदस्यों के हस्ताक्षर सहित) प्रत्येक दशा में कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।