ग़ाज़ीपुर। प्रभारी अधिकारी (प्रो0टो0) कृते जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मंत्री, विधायी एवं न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0शासन ब्रजेश पाठक जनपद में 16 फरवरी, 2021 को वाराणसी से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11ः0 बजे ग्राम करैला, पोस्ट सहेड़ी (नवपुरवा, रामजानकी मंदिर के बगल में) जनपद गाजीपुर यूथ रूरल एन्टरप्रेन्योर फाऊन्डेशन द्वारा आयोजित सेन्टर फार एक्सेलंस हेतु भूमिपूजन एवं लघु फिल्म एक नई दिशा के विमोचन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
तत्पश्चात् 12ः30 बजे जनपद गाजीपुर से वाराणसी सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे तथा मंत्री, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, उ0प्र0 सूर्य प्रताप शाही जनपद में 16 फरवरी, 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे ग्राम करौला, पोस्ट-सहेड़ी (नवपुरवा रामजानकी मंदिर के बगल) में भूमि पूजन तथा बेरोजगारी से स्वरोजगार पर आधारित लघुफिल्म एक नई दिशा के विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। उसके उपरान्त 2ः30 बजे मंत्री जी कुंडेसर स्थित कृषि प्रक्षेत्र का निरीक्षण करेगें एवं पातालगंगा सब्जी मण्डी (भावरकोल मण्डल) में किसानों के साथ संवाद करेंगे।
तत्पश्चात मंत्री 4ः30 बजे पूर्वाचल शीत गृह अलावलपुर कासिमाबाद पहुचने के उपरान्त 06ः00 बजे निरीक्षण भवन लो0नि0वि0 मऊ के लिए प्रस्थान करेगे व मंत्री, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री भारत सरकार उ0प्र0 गिरिराज सिंह जनपद में 16 फरवरी, 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे ग्राम करौला, पोस्ट-सहेड़ी (नवपुरवा रामजानकी मंदिर के बगल) में भूमि पूजन तथा बेरोजगारी से स्वरोजगार पर आधारित लघुफिल्म एक नई दिशा के विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। कार्यक्रम के उपरान्त वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगे।