पंचायत चुनाव को लेकर तहसील प्रशासन मुस्तैद

पंचायत चुनाव को लेकर तहसील प्रशासन मुस्तैद

ज़मानियां। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने माहततों के साथ बुधवार को तहसील सभागार में बैठक की।

इस दौरान उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित तैय्यारियाँ एवं क्षेत्र पंचायतों की समीक्षा की। इसमें रूट मार्च, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों की चयन सूची, बूथों की संख्या, पाबंद की कार्रवाई, अवैध शराब पर प्रतिबंध, समस्त बूथों व नामांकन स्थल पर आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, वाहनों के डिमांड, मतदाता सूची, शहरी क्षेत्रों से जुड़े गांवों की संख्या समेत कई सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने को लेकर चर्चा की गई।
एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि चुनाव को शांति व्यवस्था के बीच नियमानुसार संपन्न कराने के लिए सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले तत्वों को चिह्नित कर उनकी सूची प्रस्तुत करें, जिससे उन्हें पाबंद किया जा सके। कहा कि चुनाव को लेकर जो रूपरेखा तैयार की गई है और जिसे जिस कार्य की जिम्मेदारी मिली है वह समयबद्ध रहकर उसे पूर्ण कर लें। इस अवसर पर एसएचओ बीडीओ हरीनरायण‚ तहसीलदार घनश्याम‚ एसएचओ राजीव कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।