कोविड-19 जागरूकता और टीकाकरण का चलाया जा रहा सघन अभियान

कोविड-19 जागरूकता और टीकाकरण का चलाया जा रहा सघन अभियान

गाजीपुर। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि जनपद में कोविड-19 जागरूकता और टीकाकरण से संबंधित सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस जागरूकता अभियान के दौरान आज 18 फरवरी, 2021 को जनपद के राजकीय महिला पीजी कॉलेज में कोरोना विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सविता भारद्वाज द्वारा बताया गया कि कोविड संक्रमण को रोकने और टीकाकरण के लिए यह जागरूकता अभियान केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि कोरोना से बचाव के बताए जा रहे नियमों का अभी भी कड़ाई से पालन करें, साथ ही यह भी समझना है कि कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के अधिकारी तारिक अजीज ने बताया कि अब तक भारत सरकार द्वारा 85 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है, जो पूरे विश्व में भारत के लिए एक उपलब्धि है। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए बताया कि कोविड-19 के परिपेक्ष में कोई भी भ्रांति ना पाले तथा सभी लोग अभी भी 2 गज की दूरी तथा मास्क आदि का प्रयोग करते रहे । कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 एवं टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई एवं इसी विषय पर प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें 12 विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित प्रतिभागियों में अंजली, श्वेता, अर्चिता, कशिश हुसैन, दीपा राय पूजा ओझा, प्रिया, सादिया, अंजली भारती, मनोरमा, रिया वर्मा, कविता कुमारी रही। इस अवसर पर डॉ0 सतन कुमार राय, डॉ0 अकबर ए आजम, डॉ0 संदीप कुमार यादव, डॉ शिवकुमार, डॉ0 शंभू शरण प्रसाद, डॉ0 शिवकुमार, रामराय कमलेश दूरदर्शन संवादाता सहित कॉलेज के अन्य प्रोफेसर भी उपस्थित रहे।