शिविर में सीखे गुर को अपने जीवन में उतारें शिविरार्थी..वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ज्ञानोद कुमार

शिविर में सीखे गुर को अपने जीवन में उतारें शिविरार्थी..वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ज्ञानोद कुमार

जमानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह महाविद्यालय संगोष्ठी हाल में आयोजित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार में वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ज्ञानोद कुमार ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना आपके व्यक्तित्व विकास का सबसे बड़ा मंच है। कोविड़ महामारी के समय में एन एस एस ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। मैं आपको बताते हुए आह्लादित हूं कि स्वयसेवकों के कार्य की सराहना प्रधानमंत्री जी ने कई बार किया है जो आपके लिए भी फक्र की बात है।अपने सीखे गुर को आप और लोगों तक पहुंचाएं यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। आप समाज के लिए कुछ अवश्य करेंगे इसी विश्वास के साथ मैं आप सभी के मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।कार्यक्रम को महाविद्यालय संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डॉ श्रीमती विमला देवी, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए शिविरार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने किया।डॉ.कुमार ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति क्रियाशील रहें।जीवन में संयम और नैतिकता के साथ आप सभी आगे बढ़े ऐसी मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।सरस्वती वंदना प्रियांशु सिंह एवं अंकिता सिंह ने समवेत स्वर में किया।स्वागत गान प्रियंका यादव ने प्रस्तुत किया।सप्त दिवसीय विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छे कार्य करने वाले शिविरथियों को पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह का संयोजन इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने किया उन्होंने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान की गई गतिविधियों को संक्षेप में सदन के समक्ष रखा।समापन समारोह का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने एवं अभ्यागतों के प्रति आभार इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र ने ज्ञापित किया।कार्यक्रम में बिपिन कुमार, लालचंद पाल, सुनील कुमार चौधरी, राम लखन यादव, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह,सूरज कुमार जायसवाल, कमलेश प्रसाद, दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।