किसानों ने घरेलू अपशिष्ट से जैविक खाद तैयार के सीखे गुर

किसानों ने घरेलू अपशिष्ट से जैविक खाद तैयार के सीखे गुर

नगसर(गाजीपुर)। अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के तत्वावधान में जमानिया के उमरगंज में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ।

जिसमें संस्थान के वरिष्ट वैज्ञानिक डॉ0 अजय कुमार मिश्रा ने घरेलू अपशिष्ट एवं गोबर से स्वयं जैविक खाद तैयार करने की विधि पर किसानों को विस्तार से मार्गदर्शन कराया। हरी सब्जियों में जैविक विधि से अधिक उत्पादन लेने के लिए 2जी, 3जी, 4जी, कटिंग की जानकारी दी।
कार्यक्रम में उड़ीसा के कृषि वैज्ञानिक डॉ0क्षितिकान्त रावत ने किसानों को जैविक जीवामृत बनाने की जानकारी दिए।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के पूर्वी उ0प्र0 के सलाहकार सन्तोष सिंह कुशवाहा ने किया जिसमें विजय सिंह कुशवाहा, पीयूष मौर्य, डॉ0 संजय कुमार , सुरेन्द्र सिंह, धनन्जय सिंह के साथ ही सैकड़ो की संख्या में स्थानीय किसान मौजूद रहे।