पंचायत चुनाव को देखते हुए दंगा निरोधक शस्त्रों कि की जाँच

पंचायत चुनाव को देखते हुए दंगा निरोधक शस्त्रों कि की जाँच

ज़मानियां। पंचायत चुनाव को देखते क्षेत्राधिकारि हितेंद्र कृष्ण ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर दंगा निरोधक शस्त्रों एवं उपयोग में लाये जाने वाले सभी सामानों को बारीकी के साथ जाँच पड़ताल किया। इस अवसर पर दंगा निरोधक शास्त्रों के साथ अन्य सामान को धूप में रखकर निगरानी करने के लिये निर्देशित किया।

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर सभी दंगा निरोधक शस्त्र को पुलिस कर्मियों की देख रेख में धुप में रखा गया। इसके साथ ही कुछ शस्त्रो में जंग लगे हुए हैं जिसकी मरम्मत कराने की दिशा निर्देश दी गयी। श्री कृष्ण ने बताया कि चुनाव के साथ ही कई त्यौहार भी पड़ने वाले हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शस्त्रो व अन्य उपयोग में आने वाली सामानों का भी निरीक्षण की गयी। इस अवसर पर एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, स्टेशन पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार पांडेय, मंजर अब्बास, राकेश कुमार सिंह आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।