झोपड़ियों को हटाने के लिए एसडीएम ने दिया निर्देश

झोपड़ियों को हटाने के लिए एसडीएम ने दिया निर्देश

ज़मानियां। तहसील प्रांगण के दक्षिण ओर दिवाल से सटे कई वर्षो से रह रहे लोगों को गुरूवार के दिन उपजिलाधिकारी ने झाेपड़ी हटवाने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो लोग इस जगह पर रह रहे है और उन्हें कांशी राम आवास में आवास आवंटित है वे तत्काल आवंटित आवास में चले जाये।

कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो आवास आवंटन को निरस्त कर दिया जाएगा। तहसीलदार घनश्याम ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में सड़क के किनारे रह रहे आवास विहीन लोगों को आवास दिलाया जाएगा। वही तहसील से सटे झाेपड़ीयों में रह रहे लोगों का कहना है कि बीते 40 वर्षो से अधिक समय से यहां रह रहे है और कभी किसी प्रकार कि दिक्कत नहीं हुई लेकिन बीते कुछ दिनों से अधिकारी सक्रिय हो गये है। हम लोगों को रीहायसी झाेपड़ी खाली करवाने का दबाव बना रहे है। जबकि नगर पालिका क्षेत्र में कई जगहों पर अतिक्रमण है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है लेकिन उस जगह का अतिक्रमण नहीं हटवाया जा रहा है। हम गरीबों को कुछ रसूकदारा लोगों के दखल की वजह से परेशान किया जा रहा है।