एसडीएम ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण, कई शिक्षक व शिक्षामित्र रहे अनुपस्थित

एसडीएम ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण, कई शिक्षक व शिक्षामित्र रहे अनुपस्थित

गहमर(गाजीपुर)। उपजिला अधिकारी के द्वारा मतदान केंद्र फतेह जूनियर हाई स्कूल गोड़सरा एवं प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शिक्षामित्र के अलावा सभी शिक्षकों को अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

पंचायत चुनाव को लेकर उपजिला अधिकारी के द्वारा बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है। शनिवार को तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव के पश्चिमी तरफ खेत फतेह जूनियर हाईस्कूल एवं प्राथमिक पाठशाला गोड़सरा हरिजन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पाठशाला पर शौचालय ध्वस्त मिला जिसे मरम्मत करा सुचारू करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय पर शिक्षामित्र को छोड़कर प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए पत्राचार किया गया। वही बूथों की स्थिति को देखते हुए उन्होंने किसी भी प्रकार के फेरबदल से इनकार किया। पूर्व निर्धारित बूथों के अनुसार ही इस बार भी मतदान का कार्य संपन्न कराया जाएगा।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा तहसीलदार आलोक कुमार,  राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार राय लेखपाल जितेंद्र कुमार एवं मातहत कर्मचारीगण मौजूद रहे।