शराब बनाने के उपकरण व शराब के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार

शराब बनाने के उपकरण व शराब के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर द्वारा अवैध शराब के आयात-निर्यात, निर्माण, निष्कर्षण के सम्बन्ध में गिरफ्तारी / बरादमगी हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में 05.03.2021 को करीब 23.25 बजे ग्राम मीरपुर तिरवाह स्थित ईंट भट्ठे पर थाना सैदपुर एवं आबकारी टीम द्वारा सयुंक्त रुप से दबिश दिया गया।

दबिश के दौरान 06 अभियुक्तों को शराब बनाने के उपकरण व 80 ली0 देशी कच्ची शराब प्लास्टिक के 4 डिब्बे के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज उरांव पुत्र ठेजा उरांव नि0ग्राम झुमला झारखंड, बृजेश तुरी पुत्र मन्शा तुरी नि0 पुरनो सरना टोला गुमला झारखंड, निकोलस लकड़ा पुत्र स्व0 जोसेफ लकड़ा नि0 निजमा सिधा टोली गुमला झारखंड, अजीत उरांव पुत्र विरसू उरांव नि0 गरवारी सरना टोली गुमला झारखंड, अनिल उरांव पुत्र सुखदेव उरांव नि0 नि0 निजमा सिधा टोली गुमला झारखंड, चन्दन राम पुत्र रामवचन राम नि0 ग्राम देवचन्दपुर थाना सैदपुर रहे। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 55/2021 धारा 60(1) घ,ङ,60(2) आबकारी अधि0 व 272 भादवि बनाम मनोज उरांव आदि 07 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध विश्वनाथ यादव, आबकारी निरीक्षक मोहर सिंह, वरिष्ठ उ0नि0 घनानन्द त्रिपाठी, उ0नि0 नागेश्वर तिवारी, हे0का0 आबकारी सुशील कुमार राय,का0राजन कुमार, का0 सुनील कुमार, का0 दीपू पाल, का0 सुरेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।