मनोनीत सभासद जब बैठे धरने पर

मनोनीत सभासद जब बैठे धरने पर

ज़मानियां। कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर नई बस्ती के बबनपुर मौजा स्थित शिव मंदिर  परिसर में  भगवान बुद्ध कि प्रतिमा रखने से तनाव बढ गया। जिसको लेकर मनोनीत सभासद और मंदिर समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय के पास स्थित रामलीला मंच पर धरने में बैठ गये।राजस्वकर्मीयों एवं पुलिस कर्मीयों के समझाने बुझाने पर धरना समाप्त हुआ।

जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को कुछ लोग मंदिर परिसर पहुंच वहां बैठे लोगो के साथ बदसलूकी कर रहे थे। जिसके बाद आस पास के लोगों द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया। लेकिन इस प्रकार कि घटना दोबारा न हो इसको लेकर कोतवाली पुलिस को घटना कि सूचना दी गयी है परन्तु कोई कार्रवाई नही हुई । जिससे क्षुब्ध होकर  शुक्रवार को रामलाली मैदान स्थित चबूतरे पर धरना पर बैठना पडा। गुप्ता ने बताया कि अगर कागजात में मंदिर की जमीन है। जिसकी पैमाइश कर मंदिर को सौंपी जाए ताकि जन सहयोग से निर्माण कराया जा सके। जिस पर कानूनगो अब्दुल सलाम व राजस्वकर्मी  विनय दूबे ने धरना स्थल पर पहुंच कर आश्वासन दिया की सोमवार को मंदिर परिसर की पैमाईश कराई जाएगी। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर विशाल वर्मा, जितेंद्र जयसवाल, राजू यादव, शेषनाथ चौधरी आदि संख्या में लोग शामिल रहे।