हिंदू पी.जी.कॉलेज छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी

हिंदू पी.जी.कॉलेज छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2020-21 की अधिसूचना शनिवार को  प्राचार्य एवं चुनाव अधिकारी ने संयुक्त रूप से जारी किया। जिसके बाद महाविद्‍यालय में चहल पहल बढ़ गयी है।

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि नामांकन पत्र 15 व 16 मार्च 2021 सोमवार व मंगलवार सुबह 10 बजे से 12 बजे दिन तक प्राप्त किया जा सकता है।प्रत्याशी नामांकन 16 व 17 मार्च 2021 मंगलवार व बुधवार दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 तक किया जा सकेगा।नाम वापसी 18 मार्च 2021 वृहस्पतिवार को प्रातः 10.30 बजे से अपराह्न 2 बजे तक तथा इसी तिथि को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी एवं वैध प्रत्याशियों के नाम की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।मतदान दिनांक 24 मार्च 2021 को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 1 बजे तक इसके पश्चात एक घंटे के भोजनावकाश के उपरांत अपराह्न 2 बजे से मत गणना एवं विजई प्रत्याशियों के नाम घोषणा के साथ निर्वाचित पदाधिकारियों को सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ प्राचार्य द्वारा दिलाई जाएगी।चुनाव अधिकारी प्रथम डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि लिंगदोह समिति एवं महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव बाइलाज के अनुसार सम्पन्न कराया जाएगा।मीडिया प्रभारी एवं चुनाव अधिकारी द्वितीय डॉ.संजय कुमार सिंह बताया कि चुनाव में कुल 3279 मतदाता 24 मार्च को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।जिसमें 1956 छात्र एवं 1323 छात्राएं हैं। बी ए प्रथम वर्ष में छात्र 594 छात्राएं 368 बीए द्वितीय वर्ष छात्र 620 छात्राएं 384 बीए तृतीय छात्र 523 छात्राएं 333 हैं। बी एस सी प्रथम वर्ष छात्र 54 छात्राएं 14 द्वितीय वर्ष छात्र 45 छात्रा 14 तृतीय वर्ष छात्र 18 छात्रा 16 एम ए प्रथम वर्ष छात्र 41 छात्रा 82 एम ए अंतिम वर्ष छात्र 61 छात्राएं 112 की संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव का अधिसूचना प्राचार्य डॉ.शरद कुमार मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री‚ चुनाव अधिकारी प्रथम प्रशासनिक दायित्व के कार्याधिकारी डॉ.अरुण कुमार‚ मीडिया प्रभारी एवं चुनाव अधिकारी द्वितीय डॉ.संजय कुमार सिंह एवं चुनाव टीम के सदस्यगण मनोज कुमार सिंह‚ प्रदीप कुमार सिंह‚ इंद्रभान सिंह ने संयुक्त रूप से जारी किया।