जमानियां। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के सभासदों ने सोमवार को बड़ेसर गांव स्थित दैत्राबीर बाबा के मंदिर के पास बने शव दाह स्थल के समीप प्रकाश ब्यवस्था कराने के लिए नपा के अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबुर को पत्रक सौपा।
इस दौरान सभासदों ने कहा कि नगर पालिका परिषद जमानियां के स्टेशन बाजार के 8 वार्डो के लोग बड़ेसर के पास स्थित शव दाह स्थल पर ही शव का अंतिम संस्कार करते है। ऐसे में जो लोग देर से आते है उनको रात भी हो जाती है और लोगो को असुविधा होने लगती है। लोग जैसे तैसे उपाय कर कर गाड़ियों के लाइट के सहारे या मोबाइल की लाइट जलाकर आदि उपकरण के सहारे अंतिम संस्कार करते है। ज्ञात हो कि इस घाट पर बिहार प्रदेश के व अपने जिले सहित दूसरे समीपवर्ती जिले चंदौली के भी लोग उक्त शव दाह स्थल का प्रयोग करते है और रात्रि के समय उन्हें कठिनार्यो का सामना करना पड़ता है।इसलिए जनहित में लोगो की सुविधाओं को देखते हुये बड़ेसर गांव के दैत्राबीर बाबा मंदिर के पास स्थित शव दाह स्थल पर प्रकाश व्यवस्था करना नितांत आवश्यक है। जिससे नगर सहित अन्य लोगो को भी फायदा मिल सके।इस बाबत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबुर ने बताया कि स्टेशन के सभासदों ने बड़ेसर गांव के पास दैतराबीर मंदिर के पास शव दाह स्थल पर प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग की है। उनकी मांगों को गम्भीरता पूर्वक विचार कर विधिक कार्यवाही किया जायेगा। इस दौरान पत्रक सौपने वालो में सभासद प्रमोद यादव, सुरेंदर चौधरी उर्फ साहू, विकाश जायसवाल,पंकज निगम, सभासद प्रतिनिधि बृजेश जायसवाल, अमरनाथ, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।