बैंक बंद होने से आम जन मानस त्रस्त

बैंक बंद होने से आम जन मानस त्रस्त

गहमर(गाजीपुर)। विगत 4 दिनों से बैंक बंद रहने के कारण लोगो को लेन देन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक और ए टी एम बंद रहने के कारण लोग पैसे की निकासी नही कर पा रहे है। बिजली विभाग द्वारा लगाए गए मेगा कैम्प में पैसे की निकासी नही हो पाने के कारण लोग अपना बकाया बिजली बिल भी नही भर पा रहे है।

शनिवार को सकेंड सटर डे और रविवार को छुट्टी के कारण बैंक बंद था तो बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक यूनियनों ने 15 और 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था। फोरम ने सरकारी क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में यह हड़ताल की थी। इस साल बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया था। केंद्र सरकार साल 2019 में पहले ही एलआईसी में आईडीबीआई बैंक का अधिकांश हिस्सा बेच चुकी है। इसके साथ ही पिछले चार सालों में 14 सार्वजनिक बैंकों का विलय हुआ है। बुधवार को बैंक अपने नियत समयानुसार खुलेंगे। बैंक खुलने के बाद लोगो की भारी भीड़ बैंक में उमड़ सकती है।