जमानिया। क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू पीजी कालेज में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में मोबाइल एप के माध्यम से दिये जाने वाले फीड बैंक का लेकर जागरूक किया गया।
एडीओ पंचायत प्रेम प्रकाश दूबे ने बच्चों संबोधित करते हुए कहा कि जब तक शहरवासी जागरूक नहीं होंगे तब तक नगर को पूर्णरूपेण साफ स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता। सबके साथ से ही हमारा शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा और इसका नाम पूरे देश में रोशन होगा। इस दौरान उन्होंने सभी छात्र–छात्राओं के मोबाईल पर ऐप को डाउनलोड करवाया और अपने अपने क्षेत्र के साफ सफाई का फीड बैक मोबाइल के माध्यम से देने का आह्वान किया। इस अवसर पर डीससी पियुष कांत पाण्डेय‚ ब्लाक क्वाडिनेटर लकी सिंह‚ दिग्विजय चौधरी आदि सहित महाविद्यालय के छात्र–छात्रा मौजूद रहे।