लाभार्थियो को तृतीय किस्त अवमुक्त

लाभार्थियो को तृतीय किस्त अवमुक्त

गाजीपुर। परियोजना निदेशक गाजीपुर, बाल गोविन्द ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 मे राज्य सरकार से जनपद गाजीपुर को मुसहर जाति (अनु.जाति) के 579 तथा दैवी आपदा से प्रभावित 55 गैर अनुजाति के परिवारो को, कुल 634 आवासो को लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक 579 अनु.जति (मुसहर) एवं 51 दैवीय आपदा प्रभावित गैर अनु. जाति के लाभार्थियों को आवास आवंटित कर दिया गया है तथा अब तक 556 लाभार्थियो को प्रथम किस्त, 43 लाभार्थियो को द्वितीय किस्त तथा 3 लाभार्थियो को तृतीय किस्त अवमुक्त कर दी गयी है।

प्रथम किस्त के रूप मे रू 40000.00, द्वितीय किस्त के रूप मे रू 70000.00 एवं तृतीय किस्त के रूप में रू 10,000.00 कुल रू 120000.00 की धनराशि सरकार द्वारा लाभार्थी का आवास निर्माण हेतु लाभार्थी के खाते मे सीधे अन्तरित की जाती है । समस्त धनराशि सरकारी द्वारा आवास हेतु पूर्णतः अनुदानित है। उन्होने जनपद के आम नागरिको एवं प्रत्येक लाभार्थी को सूचित
किया है कि वर्तमान मे योजना के अन्तर्गत राज्य स्तर के खाते मे
प्रर्याप्त धनराशि उपलब्ध है, जिन लाभार्थियो द्वारा प्रथम अथवा किस्त का उपभोग कर आवास का निर्माण करा लिया गया है, वे सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर अपनी द्वितीय अथवा तृतीय किस्त की मॉग तत्काल कर ले तथा अपने आवास का निर्माण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियो के चयन की कार्यवाही कर प्रथम किस्त की धनराशि अन्तरित कराना सुनिश्चित करें। उनके यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की शिकायत है तो शिकायत निम्नलिखित नम्बर परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए.,9454465241, कन्ट्रोल रूम 0548-2221303, खण्ड विकास अधिकारी, भदौरा, 9454465258, खण्ड विकास अधिकारी, विरनो, 9554465248, खण्ड विकास अधिकारी,करण्डा, 9454465247, खण्ड विकास अधिकारी भावरकोल, 9454465255, खण्ड विकास अधिकारी, देवकली, 9454465247, खण्ड विकास अधिकारी, गाजीपुर,
9013711241, खण्ड विकास अधिकारी, जखनियॉ, 9415272209, खण्ड विकास अधिकारी, कासिमाबाद, 9792669254, खण्ड विकास अधिकारी, मनिहारी,
9454465244, खण्ड विकास अधिकारी, मरदह, 9013711241, खण्ड विकास अधिकारी, मुहम्मदाबाद, 8004415783, खण्ड विकास अधिकारी, रेवतीपुर, 9140465445, खण्ड विकास अधिकारी, सादात, 9115333999, खण्ड विकास अधिकारी, सैदपुर,
9532881644, खण्ड विकास अधिकारी, बाराचवर, 9911332230, खण्ड विकास अधिकारी, जमानियॉ, 9451954525, पर उच्च अधिकारियों से किसी भी कार्यालय
दिवस मे कर सकते है।