जल है तो कल है-जिलाधिकारी

जल है तो कल है-जिलाधिकारी

गाजीपुर। जल शक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार मे जल शक्ति अभियान ‘कैच द रन‘ का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का आम जनमानस को सजीव प्रसारण स्क्रीन टीवी के माध्यम से दिखाया गया और सभी ने पानी बचाए जाने की वार्ता को बहुत ही गंभीरता के साथ सुना और इसका अनुपालन करने के लिए भी दृढ़ संकल्प लिया और इस अवसर पर उपस्थित सभी को जनपद में जल बचाओ देश बचाओ जलशक्ति दिवस के अवसर पर जल शपथ दिलाई गई और सभी ने शपथ ली कि मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूं मैं यह भी शपथ लेता हूं कि जल का समुचित उपयोग करूंगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जल है तो कल है इसलिए जल बचाएं और देश के भविष्य यानी बच्चों को खास तौर पर पानी का महत्व बताना चाहिए जिससे पानी भी बचेगा और जिले में पानी का अत्यधिक दोहन भी रुकेगा इस हेतु पानी बचाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करना है स्कूल और कॉलेजों में बच्चों को जल साक्षरता का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। जल साक्षरता में घरेलू जल संरक्षण, घर के बाहर जल संरक्षण, वाटर सप्लाई के पानी को अपनाना समझें, उतना ही पानी ले जितना पानी की आवश्यकता है ,आरो या ऐसी से निकलने वाले वेस्ट पानी का उपयोग करें, हैंडपंप का प्रयोग करें स्कूल और कॉलेजों में सभी को यह जल साक्षरता के प्रमुख बिंदुओं के बारे में भी अध्ययन कराया जाएगा।
उन्होंने कहा वाटर हार्वेस्टिंग अधिक से अधिक बनाये जाए जिससे कि पानी का दुरुपयोग ना हो वर्षा के पानी का भी सदुपयोग किया जाय जिससे कि वाटर लेवल बना रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि घर के अंदर बाहर घरेलू कार्यों में पानी की बर्बादी को रोकना होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।