त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

गाजीपुर। होली त्यौहार व शबे बरात को सकुशल एंव शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति मे समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष एवं जनपद के समस्त क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक जिला पंचायत सभागार मे सम्पन्न हुई।

बैठक मे जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए शासन द्वारा होली के बडे त्यौहार को मददे्नजर रखते हुए उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों मे पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहते हुए अपने कर्तव्य पालन का निर्वहन करेगंे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, एम्बुलेंन्स, चिकित्सा सुविधा की उपलव्धता पूर्व मे ही स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि पिछले वर्षाे मे यदि कही कोई विवाद हुआ है तो उसका मौका मुआयना करते हुए वहां के लोगो से मिलकर विवादो का निस्तारण समय से पूर्व करा लें। त्यौहारो पर अराजक तत्वो पर पैनी नजर रखी जाय। उन्होने कहा कि जातिगत एवं सामुदायिक विवादो को चिन्हित कर व्यापक सर्तकता रखने की जरूरत है जिससे किसी प्रकार की कोई घटना घटित न होने पाये। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आगामी त्योहारो के देखते हुए तथा कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने होली के त्यौहारो पर मेल-मिलाप द्वारा अवीर व गुलाल लगाया जाता है जिससे की कोविड-19 को देखते हुए इसे कम से कम मिलाप रखे, उचित दूरी बना के रखा जाय, मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेसिग का पालन अवश्य करें। त्यौहारो पर कई स्थानो पर जुलूस का भी प्राविधान होता रहा है जिससे की कोविड-19 को देखते हुए किसी प्रकार का जूलूस निकालने से पहले अपने उपजिलाधिकारी एवं पुलिस विभाग स्वीकृत लेना अति आवश्यक है ऐसा न करने पर पाये जाने पर कठोर कार्यवही की जायेगी। जुलूसो/सार्वजनिक कार्यक्रमों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों एवं 10 वर्ष से छोटे उम्र के बच्चों तथा गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को प्रतिभाग न रहे। साथ में सेनेटाईजर की व्यवस्था अवश्य रखी जाय। पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह ने अपने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रो मे बन रहे अवैध शराब की भटिठयों पर पैनी नजर रखते हुए छापेमारी कर कार्यवाही करेें। होलिका दहन से पूर्व पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो मे भ्रमण कर पहले से ही कमेटी के सदस्यों से सम्पर्क कर उनके जिम्मेदारी का बोध करा दंे। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि त्यौहार को देखते हुए भीड़-भाड लगातार रहेगी इस त्योहार को मद्देनजर को देखते हुए महिला पुलिस एवं पुलिस प्रशासन लगातार भ्रमण करेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, एंव जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
इसी क्रम में होली पर्व को देखते हुए समस्त देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकेदारो के साथ बैठक सम्पन्न की। बैठक में समस्त ठेकेदारो को सख्त निर्देश दिये की किसी भी व्यक्ति को 1 लीटर से ज्यादा शराब की बिक्री न की जाय, न ही अवैध तरीके से शराब बेजी जाय, निर्धारित मूल्य पर ही शराब की बिक्री की जाय अन्यथा पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। शासन की गाइड लाइन का सत प्रतिशत पालन किया जाय। मिलावटी शराब पाये जाने व बेचे जाने पर भी कार्यवाही तत्काल की जायेगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए किसी प्रकार का अवैध शराब की बिक्री नही करेगा। उन्होने निर्देश दिया कि 28 मार्च, 2021 को रात्रि 10 बजे से 29 मार्च, 2021 तक की रात्रि तक समस्त देखी शराब, विदेाी मदिरा, बियर, माडल शाप, भॉग, ताड़ी समस्त थोक एवं फुटकर दुकाने बन्द रहेगे। उन्होने सभी जनपद गाजीपुर के जनपदवासियों से अपील किया है कि कोविड-19 महामारी से अवश्य बचे, मास्क अवश्य लगाये, 2 मीटर की उचित दूरी जरूरी रखे। बिना मास्क पाये जाने पर कठोर कार्यवाही भी की जायेगी। इस अवसर पर आबकारी अधिकारी एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।