चर्चित मदनपुरा हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा

चर्चित मदनपुरा हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के मदनपुरा गांव में बीते 2 फरवरी को खेत में हुए हत्या कि गुत्थी 61 दिन बाद सुलझा ली और हत्या के आरोपी मृतक के साढू को बरूईन गांव के पास से रविवार कि सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ज्ञात हो कि मधूमालपुर उर्फ मदनपुरा गांव के पूरब ओर सिवान में 2 फरवरी कि सुबह गांव के रहने वाले 30 वर्षीय युवक राकेश गुप्ता उर्फ डब्बू कि धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या का खुलासा करने के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम का सहयोग लिया। पुलिस शुरू से ही हत्या के पीछे उसके किसी करीबी का हाथ होने की भी आशंका व्यक्त कर रही थी। दरअसल ये आशंका यूं ही नहीं थी। मृतक का किसी से कोई झगड़ा या रंजीस नहीं था। कुछ माह पूर्व ही गांव आया था। उसका पूरा परिवार बाहर ही रहता है। जिस कारण से आशंका जतायी जा रही थी। जो सही साबित हुई और हत्या आरोपी मृतक का साढू मनोज गुप्ता निवासी नई बाजार को आखिरकार बरूईन गांव के पास से रविवार कि सुबह करीब 6 बजे गिरफ्तार कर कोतवाल ले आई। जहां उसने पूछताछ में अपना जूर्म कबूल किया। इस संबंध में कोतवाल रवीन्द्र भुषण मौर्य ने बताया कि हत्या आरोपी मनोज गुप्ता मृतक राकेश गुप्ता का साढू है और उसके घर आता जाता था। मृतक की पत्नी के साथ नाजायज रिश्ते थे। जिस कारण से उसने उसे खेत पर बुला कर उसकी हत्या की थी। उन्होंने बताया कि मृतक का किसी से कोई विवाद या रंजीश नहीं था। जिस कारण से परिवार के सदस्यों कि ओर शक की सूई घुम रही थी और यह सफलता मिली है। गिरफ्तार करने वाली टीम में रवीन्द्र भूषण मौर्य‚ उपनिरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय‚ हे0का0 सुजीत कुमार सिंह‚ कां0 अजय यादव‚ का0 रत्नेश कुमार‚ का0 गोविन्द निर्मल मौजूद रहे।