स्थापना दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्थापना दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जमानिया। नगर स्थित सतुवानी घाट पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहाँ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा युवा नेता नारायण दास ने श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में नगरवासियों को संबोधित करते हुए श्री दास ने बताया की भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल वर्ष 1990 को हुआ और उससे पहले जनसंघ हुआ करता था। अपने मेहनत व ईमानदारी के कारण भाजपा 40 सालो में दुनिया की सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं की राष्ट्रीय पार्टी बन गई। भाजपा सबके विकाश को ध्यान में रख कर कार्य करती है ताकि प्रत्येक क्षेत्र का विकास हो सके। तन-मन-धन से समर्पित होकर कार्यकर्ता पार्टी की सेवा करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुमार वर्मा ने कहा कि देश के लिए जीना-मरना, एक विचारधारा को लेकर डटे रहना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की प्रमुख विशेषता है। उक्त अवसर पर कार्यकर्ता राजेश चौधरी, दिनेश कुमार, चंदन चौधरी,धर्मेंद्र कुमार गणेश चौधरी,दिलीप कुमार,आदि सम्मानित नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोनीत सभसाद अभय शंकर सोनी ने किया।