262 लगायी गयी वैक्सीन

262 लगायी गयी वैक्सीन

जमानियां। तहसील क्षेत्र में पांच स्थानों पर कोविट वैक्सीन लगायी जा रही है। यहां लाभार्थी को पंजीकरण कराने के बाद वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी गई।

जानकारी के अनुसार बरूईन गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र‚ देवैथा‚ अभईपुर‚ बेटाबर और नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शासन द्वारा दिशा निर्देश मिलने के बाद 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगायी जा रहा है। शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमानियां में 109‚ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरूईन में 68 तथा देवैथा‚ अभईपुर‚ बेटाबर में 85‚ कुल 262 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है। इस संबंध में प्रभारी डॉ रुद्रकांत सिंह ने बताया कि सभी जगहों पर पर्याप्त वैक्सीन है और पंजीकरण के बाद किसी को वापस नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक वैक्सीन का बोतल खुलने के बाद करीब 10 लोगों को डोज लगता है। आखिर में आये लोगों के साथ कुछ परेशानी हो रही है लेकिन इन लोगों को भी अगले दिन बुला कर वैक्सीन लगायी जा रही है। इस अवसर पर फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला‚ एएनएम कमला यादव‚ सीएचओ उषा पाल‚ सीएचओ पूनम कुशवाहा‚ वार्ड ब्वाय महेन्द्र सिंह‚ गौतम‚ श्रीकान्त आदि मौजूद रहे।