डीएम ने 99 अनुपस्थित कार्मिको को एक दिन का वेंतन काटते हुए एफआईआर दर्ज कराने का दिया निर्देश

डीएम ने 99 अनुपस्थित कार्मिको को एक दिन का वेंतन काटते हुए एफआईआर दर्ज कराने का दिया निर्देश

गाजीपुर। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन (पं)-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को दो पालियों में पीठासीन, मतदान अधिकरी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एंव मतदान अधिकारी तृतीय का प्रशिक्षण स्वामी सहजानन्द पी जी कालेज गाजीपुर में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरो द्वारा कार्मिको को मतदान से पूर्व, पार्टी
रवानगी, मतदान के दिन तक के कार्याे की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा कोविड-19 के बढते प्रकोप को देखते हुए मास्क का प्रयोग तथा बराबर सेनेटाईजेशन करने को कहा गया। प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनरो द्वारा दो पालियों में प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रथम पाली में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक 1948 कार्मिक प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पीठासीन अधिकारी 13, प्रथम मतदान अधिकारी 15, द्वितीय मतदान अधिकरी 08, तृतीय मतदान अधिकारी 09 कुल-45 कार्मिक अनुपस्थित रहे, तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 02 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक 1948 कार्मिक को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें जिसमें पीठासीन अधिकारी 18, प्रथम मतदान अधिकारी 15, द्वितीय मतदान अधिकरी 13, तृतीय मतदान अधिकारी 08 कुल- 54 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम.पी.सिंह ने अनुपस्थित कार्मिको को एक दिन का वेंतन काटते हुए एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।