गाजीपुर। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर इनामिया (शासन द्वारा 02 लाख सहित कुल 03 लाख) अपराधी लालू यादव उर्फ विनोद यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक पिस्टल व जिंदा/खोखा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद।
जनपद मऊ एसओजी/स्वाट टीम एवं थाना सरायलखंसी, चिरैयाकोट एवं मुहम्मदाबाद संयुक्त पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28.04.2021 को समय करीब 3ः30 बजे प्रातः थाना सरायलखंसी क्षेत्रान्र्तगत वहदग्राम भंवरेपुर के पास हुयी पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर (63ए) अपराधी इनामिया (एक लाख) लालू यादव उर्फ विनोद यादव पुत्र रामवचन यादव निवासी डोडापुर थाना सरायलखंसी मऊ पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया तत्पश्चात इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। साथ ही साथ मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक चिरैयाकोट श्री अविनाश कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव, प्रभारी एसओजी उपनिरीक्षक अमित मिश्रा व आरक्षी विवेक सिंह (सर्विलांस सेल) के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगने के कारण बाल-बाल बच गए। लालू उर्फ विनोद यादव जनपद मऊ थाना सरायलखंसी क्षेत्रान्र्तगत आरटीआई कार्यकर्ता बालगोविंद सिंह की हत्या व जनपद जौनपुर में ज्वेलरी शाप में हुयी लगभग 02 करोड़ की डकैती तथा जनपद भदोही में बैंक के कैश वैन में लगे स्क्योरिटी गार्ड को गोली मारकर लगभग 25 लाख की लूट सहित जनपद मिर्जापुर व वाराणसी में सराफा व्यवसायी को गोली मारकर आभूषण लूट मामलों सहित इत्यादि मामलों में वांछित चल रहा था तथा एक लाख रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी था एवं उक्त के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में गंभीर धाराओं में कुल 84 अभियोग पंजीकृत हैं।