तैयारी पूरी, मतगणना कल

तैयारी पूरी, मतगणना कल

जमानिया। विकास खंड सभागार में मंगलवार को दो ग्राम पंचायत ढढ़नी रणवीर राय व लहुवार गांव के होने वाले मतगणना को लेकर तैयारियां जोर शोर पर चल रही थी। बीडीओ एवं एडीओ पंचायत ने मतगणना स्थल का जायजा लेकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मतगणना सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। इसको लेकर विकास खंड में बैरिकेटिंग सहित अन्य तैयारी पूरी कर ली गयी है।

विकास खंड सभागार में मंगलवार को दो ग्राम पंचायत ढढ़नी रणवीर राय व लहुवार गांव के होने वाले मतगणना को लेकर तैयारियां जोर शोर पर चल रही थी। बीडीओं हरीनरायण एवं एडीओ पंचायत अरुण दुबे ने मतगणना स्थल का जायजा लेकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मतगणना सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। इसको लेकर विकास खंड के अधिकारी कर्मचारी पूरी तैयारी में जुटे हुए है। बीडीओं हरिनारायण ने बताया कि ब्लॉक के सभागार में मतगणना के लिए पांच टेबल लगाया जाएगा। इस कार्य में एक सुपरवाइजर के साथ तीन गणण लागाये जाऐंगे। इनकी मॉनिटरिंग के लिए आरओ मौजूद रहेंगे। बताया कि लहुवार ग्राम पंचायत में 3700 मतदाता है और 3 प्रत्याशियों चुनाव मैदान में है। वही ढढ़नी रणवीर राय ग्राम पंचायत में 4700 मतदाता है। जो 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दोनों ग्राम पंचायतों के कुल 14 बूथों पर मतदान हुआ है। विकास खंड की ओर से तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।