तहसीलदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

तहसीलदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का तहसीलदार घनश्याम ने सोमवार को निरीक्षण किया तथा यहां दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन एवं जीवन रक्षक दवाओं कि उपलब्धता के बारे में जाना और जरूरी दिशा निर्देश दिये। वही सिर्फ एक ऑक्सीजन सिलेंडर भरा मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। उनके निरीक्षण से स्वास्थ्य केन्द्र में हडकंप मचा रहा। तहसीलदार घनश्याम ने कोविड-19 के तहत की जा रही संक्रमित मरीजों व उनके परिजनों की होम आइसोलेशन के दौरान की जा रही नियमित स्वास्थ्य जांच बारे भी जानकारी ली। स्वास्थ्य अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले युवकों के कारण बढ़ रहे केसों पर चिंता जताई तथा निर्देश दिए कि मरीजों को घर में होम आइसोलेट किया जाए तथा जो मरीज घर पर आइसोलेट नहीं होना चाहते उनके लिए आइसोलेशन सेंटर बनाये गये है‚ वहां रखा जाए। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ऑक्सीजन कि उपलब्धता न होने पर नाराजगी जताई और जल्द उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पीएचसी प्रभारी डॉ. रुद्रकांत सिंह को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले लोगों व उनके परिजनों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाए तथा उनके उपचार में कोई कोताही न बरती जाए। श्री सिंह ने तहसीलदार को आश्वस्त किया कि कोरोना मरीजों की नियमित जांच की जा रही है तथा विभाग द्वारा टीमों का गठन किया गया है जो मरीज व उनके परिजनों के नियमित संपर्क में रहती है। इस संबंध में तहसीलदार घनश्याम ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र की जांच की गयी थी। जहां एक ऑक्सीजन सिलेंडर भरा मिला है‚ पांच खाली पाया गया है। जीवन रक्षक दवाओं कि उपलब्धता है और मरीजों का अधिक से अधिक इलाज‚ जांच और वैक्सीनेशन कराने के लिए निर्देशित किया गया है। ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित का निर्देश दिये गये है।