कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु के अंतिम संस्कार का खर्च उठाएगी नगर पालिका

कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु के अंतिम संस्कार का खर्च उठाएगी नगर पालिका

गाजीपुर। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए स्थानीय नगर पालिका परिषद पूरी मुस्तैदी से लगी हुयी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार नगर पालिका परिषद् गाजीपुर में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु के अंतिम संस्कार का खर्च नगर पालिका उठाएगी।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद अपने नगर क्षेत्र में कोरोना से होने वाली मृत्यु का अंतिम संस्कार का खर्च नगर पालिका स्वयं उठाएगी। इस हेतु बैकुंठ धाम शमशान घाट पर कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहा पर नगर पालिका के कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी है। शव लेकर आने वालो को घाट पर कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। शासन के निर्देश पर गठित समिति की बैठक में नगर पालिका द्वारा की गयी व्यवस्थाओ की सारी जानकारी साझा की गयी एवं लोगो से अपील की गयी कि किसी भी स्थिति में शवो को गंगा नदी में प्रवाहित न किया जाये। शासन ने इसे गंभीरता से लिया है। इसलिए दाह संस्कार हेतु नगर पालिका द्वारा ऐसी व्यवस्था की गयी है। बैठक में अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी के अतिरिक्त समिति सदस्य के रूप में पालिका के अवर अभियंता (सिविल), सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व नगर क्षेत्र के सदस्य समरेन्द्र सिंह, वंदना मौर्या, अमरनाथ दुबे, कमलेश श्रीवास्तव, सुशील वर्मा, संजय कटियार व कुंवर बहादुर सिंह मौजूद थे।