ओजोन दिवस पर संगोष्ठी कर किया गया लोगों को जागरूक

ओजोन दिवस पर संगोष्ठी कर किया गया लोगों को जागरूक

ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ओजोन दिवस के अवसर जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य विषय पर विषय प्रवर्तन करते हुए भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नीतू सिंह ने कहा कि पृथ्वी की सतह से लगभग 25-30 किलोमीटर की दूरी पर ओजोन परत विद्यमान है,जो सूर्य से आने वाली परा बैगनी विकिरणों को रोककर पृथ्वी पर जीवधारियों एवं अन्य पदार्थों को होने वाली क्षति से सुरक्षा प्रदान करती है। वायु प्रदूषण का अत्यधिक बढ़ते जाना ओजोन परत के क्षय का कारण बनता है। ओजोन दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में जागरूकता बढ़ाना है ताकि वे वायु प्रदूषण को बढ़ने से रोकने के लिए प्रयत्नशील होवें क्योंकि बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते ही ओजोन परत क्षयग्रस्त है। ए.सी. एवं फ्रीज का प्रयोग कम करके तथा अनावश्यक रूप से होने वाले मोटर वाहनों संचालन को रोककर हम वायु प्रदूषण कम कर सकते हैं और ओजोन परत का क्षय कम कर सकते हैं। जनसंख्या वृद्धि को रोकना भी आवश्यक है।
इसमें छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी को डॉ. मदन गोपाल सिन्हा, डॉ.अरुण कुमार, डॉ. विमला देवी, डॉ. ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ. मातेश्वरी प्रसाद सिंह, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह सहित अनेक प्राध्यापकों ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार एवं संचालन पर्यावरण अध्ययन के प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार ने किया।