जनपद न्यायालय के दस कक्षीय भवन में 383 लोगों को लगा टीका

जनपद न्यायालय के दस कक्षीय भवन में 383 लोगों को लगा टीका

गाजीपुर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कामायनी
दूबे ने बताया कि जनपद न्यायाधीश के निर्देशन मे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान मे वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनपद न्यायालय के दस कक्षीय भवन मे 01.06.2021 से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर मे न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण किया जा रहा है। 08.06.2021 को 37 लोगो का टीकाकरण किया गया तथा अब तक कुल 383 लोगो को टीका लगवाया गया है।