जमानियां। क्षेत्र के महेवा गांव में बाबा महेश्वर नाथ स्पोर्टिग क्लब महेवा के तत्वाधान में कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को हरपुर क्रिकेट क्लब व बेटाबर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर बेटाबर की टीम ने सात विकेट खोकर 147 रन बनाई। वही जबाबी कार्यवाही में हरपुर ने 16 वे ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन पर आल आउट हो गयी और बेटाबर ने 18 रन से विजय हासिल किया। इस दौरान संतोष कुशवाहा व अनिल यादव ने विजयी बेटाबर टीम को आठ हजार रुपये की प्राइज मनी व कप तथा उप विजेता टीम को छह हजार रुपये व उप विजेता कप तथा बेटाबर की टीम के खिलाड़ी आजम को मैन ऑफ दी मैच व सीरीज का पुरुस्कार दिया । मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री के प्रतिनिधि मन्नू सिंह व ब्लाक प्रमुख पद प्रत्याशी प्रतीनिधि संतोष कुशवाहा ने फीता काट व खिलाडीयो से परिचय प्राप्त किया। इस मन्नू सिंह ने कहा की प्रदेश सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजना चला रही है।क्रिकेट का खेल आपसी सौहार्द को बढ़ता है।असली खिलाडी वही होता है जो अनुशासन में रह कर खेलता है और आगे बढ़ता है। वही संतोष कुशवाहा ने कहा कि अभाव में रहकर भी ग्रामीण स्तर पर इतना बढ़िया आयोजन हो रहा है। यदि हमारे कलम में ताकत मिला तो ग्रामीण स्तर के खेल को बढ़ावा देने के लिए भरपूर प्रयास किया जायेगा। ताकि ग्रामीण स्तर के खेल को बढ़वा मिल सके। इस मौके पर सपा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, बीएचयू छात्र नेता राहुल राज सिंह, लोहिया वाहिनी विधानसभा महासचिव रणविजय यादव, विधानसभा मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव, धीरेन्द्र यादव जज्जु, टुन्ना यादव ,अनिल यादव, आशीष यादव, राहुल,अखिलेश, धनन्जय, विशाल, अमन, लाल बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।
अम्पायरिग संतोष राम व रामु यादव तथा कमेंट्री अखिलेश यादव ने किया।