जमानियां। क्षेत्र में वैक्सीनेशन का कार्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार गांव सहित नगर में चल रहा है लेकिन आंकड़ों में बढ़ोतरी होने के बजाय गिरावट ही नजर आ रही है।
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरूईन‚ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेटाबर‚ किशुनीपुर जोगियामार‚ सब्बलपुर कला और महली गांव में एक भी वैक्सीन नहीं लगी और न ही कोविड की जांच ही की गई। गांव में वैक्सीनेशन के लिए दस टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां‚ बेटाबर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरूईन पर स्थाई केंद्र बनाये गये है। केंद्र के संचालकों की उदासीनता कहे या लोगों में जागरूकता की कमी कि लोगों को वैक्सीन नहीं लग रही है। चाहे जो हो पर आंकड़े बता रहे है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को छोड़ कर किसी भी केंद्र में वैक्सीनेशन और कोविड जांच का कार्य ठीक नहीं है। शनिवार को गरूआ मकसूदपुर में 92‚ रामपुर पट्टी सरनाम खां में 11‚ रोहुणा में 20‚ महेवा में 8‚ सैदाबाद में 20‚ जबूारना में 53‚ करजही में 10 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 148 कुल 310 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरूईन‚ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेटाबर‚ सब्बलपुर कला‚ किशुनीपुर जोगियामार‚ महली गांव में एक भी वैक्सीन किसी को नहीं लगी। ये उदासीनता सहित केंद्र संचालकों की लापरवाही को दर्शा रहा है। इतना ही नहीं इन केंद्रों में सब्बलपुर कला गांव को छोड़ कर किसी में कोविड जांच भी नहीं हुई। जो ये दर्शा रहा है कि यहां तैनात कर्मचारियों ने शनिवार के दिन अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया और पूरे दिन रेनी डे मनाते रहे। सभी 13 स्थानों पर मिला कर कोविड की जांच भी 333 लोगों का हुआ। करोड़ों रूपये के लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दशा सुधर नही रही है। आंकड़ों के आधार पर औसतन इस केंद्र पर मात्र 10 से 15 लोगों का ही वैक्सीनेशन होता है। जिस पर केंद्र के संचालक को ध्यान देने की जरूरत है।