एक ही परिवार के दो बच्चीयों की मौत से ग्रामीणों में दहशत

एक ही परिवार के दो बच्चीयों की मौत से ग्रामीणों में दहशत

नगसर(गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के ढ़ढ़नी रणवीर राय गांव में 36 घण्टे के अन्दर एक ही परिवार के दो बच्चीयों की मौत होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 7 वर्षीय हलचल पुत्री सुरेश कुशवाहा के पेट में दर्द के साथ उल्टी शुरु हो गयी। कुछ ही देर बाद उसके आँखों से दिखना भी कम होने लगा। दयनीय स्थिति देखकर परिजन स्थानीय निजी चिकित्सक के यहाँ ले गये जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अभी दुःख का पहाड़ कम ही नही हुआ था कि रविवार की भोर में सुरेश कुशवाहा की दूसरी 10 वर्षीय बच्ची खुशी के पेट में दर्द शुरू हुआ तो आनन फानन में परिजन जिला अस्पताल ले गए। जहाँ इलाज शुरु हुआ लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव के कारण चिकित्सक रेफर करने लगे। इसी दौरान हालत ज्यादा खराब होने लगा। जब तक परिजन कई ले जाने के लिए कुछ सोचते तभी करीब 9 बजे अस्पताल में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। मृतका के पिता ने बताया कि जिला अस्पताल के अव्यवस्था और लापरवाही से दूसरी बच्ची भी नही बच पाई।
ग्रामीणों ने बताया कि सीएमओ से फोन पर बात नही होने पर विधायक जमानिया को फोन से सूचना दिया गया। जिस पर विधायिका जमानिया सुनीता सिंह ने तुरंत सीएमओ जीसी मौर्य को फोन से तुरन्त उचित व्यवस्था करके गांव में दवा और जांच की टीम लगाकर सहायता करने की बात कही। तब त्वरित कार्यवाई करते हुए सीएमओं जीसी मौर्य ग्राम ढ़ढ़नी रणवीर राय मृतक के घर पहुंच कर जानकारी लिए तथा जमानिया व बेटाबर के सभी स्वास्थ्य टीमो को लगाकर जांच करने व पूरे गांव में सेनेटाइजर कराने का आदेश दिया। ढ़ढ़नी रणवीर के पंचायत भवन में घण्टो बैठकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए मास्क का वितरण भी किया गया। सीएमओ ने बताया कि परिजनों के बताने के हिसाब से मामला कोविड का नही है लेकिन एहतियात बरतने के लिए और गांव के लोगो को सुरक्षित रखने के लिए विभाग द्वारा जागरूकता व जांच के साथ ही किट का वितरण भी विशेष कैम्प लगाकर रविवार और सोमवार को कराया जाएगा।मामला एकदम गरीब परिवार का है जो मजदूरी करके जीवनयापन करता है इसलिए उसको अपने निजी व्यवस्था से ग्यारह हजार का चेक देकर आर्थिक सहायता प्रदान किया हूँ ।
उक्त मौके पर सीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग के राघवेन्द्र सिंह ,ग्राम प्रधान मोतीलाल यादव, दुर्गेश राय,भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविंद राय, सोनू राय, सपा नेता बबलू यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। सपा विधायक जंगीपुर वीरेंद्र यादव ने भी फोन से मृतका के पिता से बात कर हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया।