जमानियाँ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य ने सभी पुलिस कर्मीयों के साथ योगाभ्यास किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि योग से शरीर स्वस्थ्य रहता है और स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन निवास करता है। इसलिए प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग से तन व मन दोनों की शुद्धि होती है। स्वस्थ्य शरीर पर कोई भी बीमारियों का आक्रमण कम प्रभावशाली रहता है। आगे उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि समस्त क्षेत्रवासी सुबह एक घंटे तक योगा करें। योग दिवस को हम प्रतिदिन मनाये, जिससे उत्तम स्वस्थ्य के साथ ही प्रसन्न मन बना रहे। उक्त मौके पर हे० का० सुजीत कुमार, आजाद आदि लोग मौजूद रहे।
नगसर संवाददाता के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सोनहरिया वन, असाव, सहित ढ़ढ़नी भानमल स्थित बाबूलाल पोखरा पर दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित होकर योगाभ्यास किया। जिसमें सूर्यनमस्कार, कपालभारती, भ्रामरी,अनुलोमविलोम, शीतली आदि का अभ्यास किया गया। ग्राम ढढनी बाबूलाल का पोखरा पर योग कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें महेंद्र प्रताप राय ,हरिवंश राय ,नंद कुमार राय ,राजा यादव ,मनोज राय ,राजाराम कुशवाहा ,सत्येंद्र राय ,सुनील चौबे, दिनेश ,वेद प्रकाश राय ,अरविंद राय तथा सोनहरिया वन में विनोद तिवारी,सम्पूर्णानन्द जायसवाल, वीरेन्द्र राय, ललन राजभर,आशीष तिवारी और ढ़ढ़नी स्थित माँ चंडी मन्दिर प्रांगण में गायत्री परिवार के लोगो ने योगाभ्यास किया।