दो बच्चीयों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लगाया विशेष कैम्प

दो बच्चीयों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लगाया विशेष कैम्प

नगसर(गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के ढ़ढ़नी में एक ही परिवार के सगी बच्चियों के मौत के बाद ग्रामीणों में बने दहशत को समाप्त करने और अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करके विशेष कैम्प लगाकर जांच कर 18 से ऊपर के लोगो को वैक्सीनेशन का सी एम ओ ग़ाज़ीपुर के आदेश के तहत सोमवार को ग्राम प्रधान मोतीलाल के सहयोग से पीड़ित परिवार के साथ ही सैकड़ो ग्रामीणों को भी गांव के पंचायत भवन पर टीका लगाया गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि सीएमओ ग़ाज़ीपुर के आदेश के बाद भी पीड़ित के परिवार या किसी भी ग्रामीण का आर टी पीसीआर जांच नही किया गया।सिर्फ किट से जांच कर मनमानी करके कोरम पूरा किया गया। डॉ0 आशीष कुशवाहा की टीम ने गांव के पंचायत भवन पर कोविड 19 की जांच व 18 से 44 व 45 से ऊपर के सैकड़ो लोगो को वैक्सिनेशन कराया।