जमानियॉ। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम ताजपुर मांझा निवासी वेद प्रकाश प्रजापति का चयन असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर नागरिक विमानन निदेशालय में हुआ है। जिससे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
वेद प्रकाश प्रजापति के पिता कलाधन प्रसाद ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 20 अक्टूबर 2019 को हुआ था और साक्षात्कार 12 अप्रैल को हुआ। जिसके बाद सोमवार को आये परिणाम में उनका चयन असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर हुआ है। बताया कि वर्तमान समय में वेद प्रकाश एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में एटीसी के पद पर छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल हवाई अड्डा पर कार्यरत है। उनके चयन से परिवार सहित गांव में हर्ष व्याप्त है। जैसे ही परिवार के लोगों को इसकी सूचना मिली तो परिवार के लोगों ने आस पास के लोगों सहित परिवार में मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। ज्ञात हो कि पिता कालाधर प्रसाद गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। वेद की प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव ताजपुर से हुई और उच्च शिक्षा के लिए प्रयागराज और झांसी से पूर्ण की है।