असंगठित श्रेणी के कामगारों को मिलेगा सामाजिक सुरक्षा का लाभ

असंगठित श्रेणी के कामगारों को मिलेगा सामाजिक सुरक्षा का लाभ

गाजीपुर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद ने बताया कि अभी तक वंचित रहे असंगठित श्रेणी के कामगारों को अब सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सकेगा, जिसमें इस तरह के श्रमिकों व उनके परिवार के सदस्यों को दो लाख रूपये तक जीवन बीमा कवर दिलाया जायेगा, साथ ही ये श्रमिक व उनके परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पाँच लाख रूपये तक का कैशलेश इलाज निःशुल्क करा सकेंगे।

प्रदेश की योगी सरकार असंगठित क्षेत्र के लिये श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये यह योजना लेकर आयी है। जनपद स्तर पर स्कीम के क्रियान्वयन का जिम्मा श्रम विभाग को सौंपा गया है। शासन से निर्देश मिलते ही जिले का श्रम विभाग योजना को धरातल पर लाने की तैयारी में जुट गया है। असंगठित क्षेत्र के लिये लायी गयी सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत होकर से लेकर वजन ढोने वाले कुली तक को शामिल किया गया है। इसके आलावा विभिन्न तरह के कार्य करने वाले कर्मकारों को इस योजना से लाभान्वित कराया जायेगा। समाचार पत्र वितरक, धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, जुलाहा, रिक्षा चालक, घरेलू कर्मकार, कूड़ा बीनने वाले, हाथ ठेला चलाने वाला, फुटकर सब्जी विक्रेता, फल-फूल विक्रेता, चाय, चाट, ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, कुली, जनरेटर/लाईट उठाने वाले, कैटरिंग में कार्य करने वाले, फेरी लगाने वाले, मोटर साइकिल/साइकिल मरम्मत करने वाले, गैरेज कर्मकार, परिवार में लगे कामगार, ढोल बजाने वाले, पशुपालन, मत्स्य, मुर्गी, बत्तख पालन में लगे लोग आदि 45 प्रकार के कामगार अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होनेे बताया कि 1-कामगार अपनी नवीनतम फोटो अधिकतम 50 केवी तक अपलोड रखें, 2-डिक्लेरेषन फार्म (स्वघोषण पत्र) को डाउनलोड करें, फिर भर कर अधिकतम 200 केवी तक अपलोड करें, 3-आधार कार्ड और बैंक की डिटेल्स फार्म भरते समय अपने पास रखें और सही डिटेल्स भरें, 4-ओटीपी वेरिफिकेषन और पासवर्ड के लिये मोबाइल नंबर अपने पास रखें, 5-फैमिली की डिटेल्स नामिनी के लिये अपने साथ रखें, 6-उचित डिटेल्स सही से भरकर आवेदन करें, तभी स्कीम के लिये आप पात्र होंगे, 7-आवेदन भरने के बाद 60 रूपये का भुगतान आनलाइन अथवा आफलाइन चालान के माध्यम से करें, 8-आनलाइन भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट तुरंत व्यू एप्लिकेषन से डाउनलोड हो जायेगा और आफलाइन चालान के माध्यम से भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट 48 घण्टे से 72 घण्टे में व्यू एप्लिकेशन से डाउनलोड होगा, 9-यूपीएसएसबी में रजिस्ट्रेशन करने के लिये यूपीबीओसीडब्लू में रजिस्ट्रेषन नहीं होना चाहिये। पूछताछ हेतु आफिस टाइम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गाजीपुर लईक अहमद के मोबाइल नंबर-9415991215 पर संपर्क कर सकते हैं।