मालगाड़ी के चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत

मालगाड़ी के चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत

जमानियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन के डाउन ट्रेक पर शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मौत की सूचना पर स्टेशन पर मौजूद लोगों की भीड़ लग गई। जिसमें मृतक की पहचान बरूइन ग्राम निवासी राजेश गुप्ता के रूप में हुआ। मौके पर पहुँची दिलदारनगर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार राजेश गुप्ता दिलदारनगर स्टेशन से अप डीएमयू ट्रेन पकड कर करीब 11:45 बजे जमानियाँ स्टेशन पहुँचे। जहां ट्रेन से उतरने के बाद वे बाजार चले गये। जरूरी सामान लेने के बाद पुनः स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर जाने के लिए ट्रेक पार कर रहे थे। इस दौरान मालगाड़ी आ गई। जिसके चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि राजेश गुप्ता कई वर्षो से दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम निरहु का पुरा में मकान बनवाकर रह रहे थे। दवा लेने के लिए यहाँ आये थे। ये मध्यप्रदेश में प्राइवेट नौकरी करते थे लेकिन लॉक डाउन के कारण घर आ गए थे। उनकी तीन पुत्रियां है। दो की शादी हो चुकी है जबकि एक अभी पढ़ रही है। उनकी मौत की सूचना पर परिवार के लोगों के सामने दुखो का पहाड़ टूट गया है। जीआरपी दिलदारनगर ने शव को कब्जे में लेकर अन्तयपरीक्षण के लिए भेज दिया।