जमानियां। क्षेत्र के ग्राम बरूईन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दूसरे दिन बुद्धवार को भी टीकाकरण न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने आये लोगों को खाली हाथ लौटना पडा।
ज्ञात हो कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है और जब लोग केंद्रो पर पहुंच रहे हैं तो केंद्रों पर वैक्सीन ही मौजूद नहीं है। ऐसे में उन्हें कई दिन सेंटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। मंगलवार व बुद्धवार को केंद्र पर टीकाकरण का कार्य शुरू तक नहीं हुआ। स्वास्थ्य विभाग के पास पिछले कई दिन से कोविड-19 वैक्सीन की कमी बनी हुई है। इसके चलते वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हो रहा है। वही कोरोना का तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे दिया है। जिससे लोगों कि बेचैनी भी बढ़ गयी है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह ने बताया कि वैक्सीन नहीं है जिस कारण से स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन नहीं हुआ। वैक्सीन प्राप्त होते ही वैक्सीनेशन का कार्य पुनः शुरू किया जाएगा।