सीएचसी पर मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण.दिया जरूरी निर्देश

सीएचसी पर मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण.दिया जरूरी निर्देश

जमानियां। विकास खंड के बरूईन गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर अफरा तफरी मची रही।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाये गये 5 बेड के बाल सघन चिकित्सा कक्ष‚ जनरल आईसीयू‚ ऑक्सीजन सपोर्ट कक्ष‚ निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट‚ औषधि भंडारन कक्ष‚ स्टोर रूम‚ ओटी‚ टेली मेडिसिन कक्ष‚ डिलीवरी रूम आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री गुप्ता बारीकी एक एक जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने बाल सघन चिकित्सा कक्ष के छत पर सीलन और शौचालय में गंदगी देख कर वे भडक गये और कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने साफ सफाई सहित रख रखाओ के अभाव में खराब हो रही सरकारी संपत्ति पर भी नाराजगी व्यक्त की। वही दीवारों में आई दरारों पर वे अपने आप को रोक नहीं पाये और उन्होंने यहां तैनात कर्मचारियों को तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अस्पताल की बाहरी दीवार पर रंगाई देख कर संतुष्ट दिखाई दिये लेकिन अंदर रंगाई न होने से उदास दिख रहे अस्पताल को रंग रोहण कर चमकाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर का गहनता से जांच किया। जिसमें भिन्नता पाई गई। जिस पर उन्होंने फार्मासिस्ट आईबी पाण्डेय को कड़ी चेतावनी देते हुए रजिस्टर को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। इसके बाद वे निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और धीमी गति से हो रहे कार्य पर असंतुष्टि जताते हुए कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। अस्पताल परिसर में उगे बड़े घांसो को देख कर उन्होंने ग्राम पंचायत से सफाई कर्मी लगाकर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अस्पताल में क्यारी बनाकर फुल आदि लगवाने का निर्देश दिया ताकि अस्पताल परिसर अच्छा दिखाई दें। वही अस्पताल के बगल में स्थित जरजर साधन सहकारी समिति की बिल्डिंग को देख कर उन्होंने संबंधित विभाग को पत्राचार करने को कहा। इस दौरान उन्होंने सरकारी आवास‚ पेयजल आपूर्ति आदि के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस अस्पताल का समुचित विकास नहीं हो पाया है। अभी इस अस्पताल में बहुत कमियां है। उसको दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह‚ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ पीके श्रीवास्तव‚ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह‚ अभिषेक मौर्य‚ सुनील भास्कर‚ रामदेव आदि मौजूद रहे।