रोजगार, आयुसीमा में छूट आदि विभिन्न माँगों को लेकर युवाओं ने एच 97(24) को जाम कर किया जोरदार प्रदर्शन

रोजगार, आयुसीमा में छूट आदि विभिन्न माँगों को लेकर युवाओं ने एच 97(24) को जाम कर किया जोरदार प्रदर्शन

जमानियाँ। रोजगार, आयुसीमा में छूट आदि विभिन्न माँगों को लेकर युवाओं ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताजपुर सब्जी मण्डी के पास एन एच 97(24) को शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर करीब 10:30 बजे जाम समाप्त हुआ। जाम के कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गई तथा आवागमन करने को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा।

इस दौरान जाम कर प्रदर्शन कर रहे नवयुवकों ने केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार को जमकर कोसा तथा मांग किया कि सरकारी भर्ती जल्द से जल्द निकाला जाय ताकि बेरोजगार युवकों को मौका मिल सके तथा कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन की वजह से बहुत से युवाओं की उम्र ज्यादा हो गई जिसकी वजह से वे भर्ती योग्य नही रह गये है वैसे युवाओं को भर्ती में एक वर्ष की उम्र में छूट दी जाय। युवकों ने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज युवा सरकारी भर्ती से वंचित हो रहे है तथा बेरोजगार युवाओं की एक बड़ी फौज खड़ी हो गई। सरकार समय रहते नहीं चेती तो युवा एक बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो जायेगे। जाम की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण मौके पर पहुंचे तथा युवाओं को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन युवा उपजिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। क्षेत्राधिकारी के काफी प्रयास के बाद युवाओं ने अपनी मांग पत्र उनको सौपा। करीब दो घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ। जाम समाप्त होने के बाद यातायात सामान्य हुआ। उक्त मौके पर विवेकानंद यादव उर्फ विकास, यशवंत यादव, सुनील, जितेन्द्र, नीरज, मुकेश, बबलू, धर्मेन्द्र, विजय सहित सैकड़ो युवा मौजूद रहे।