जिलाधिकारी के आश्वासन पर जनसंघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित धरना स्थगित

जिलाधिकारी के आश्वासन पर जनसंघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित धरना स्थगित

गहमर। जनसंघर्ष समिति द्वारा 19 सितम्बर को क्षेत्र की विद्युत दुर्व्यवस्था के लिए प्रस्तावित आंदोलन सेवराई तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के. बालाजी व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता होने व समस्यायों के त्वरित निदान करने के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया।

समिति के संयोजक मुरली कुशवाहा ने बताया कि समझौते में यह तय हुआ, कि गहमर के सभी जर्जर विद्युत तारों को जल्द बदला जाएगा।रोस्टर के अनुसार 18 घंटे क्षेत्र को बिजली मिलेगी।गांव के विद्युत लोड को देखते हुए ग्रामसभा के तालाब के किनारे नया ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा। जिससे फाल्ट की समस्या कम हो जाएगी।बताया कि सिंचाई के लिए किसानों को कोई परेशानी न हो,इसलिए सभी नलकूपों को सुबह 6बजे से शाम 6 बजे तक बिजली निर्बाध रूप से दी जाएगी।इसके लिए मां कामाख्या पावर हाऊस पर अलग फीडर बैठाया जाएगा और अलग से तार खींच कर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।इसके लिए मुरली कुशवाहा ने जिलाधिकारी के. बालाजी को धन्यवाद देते हुए कहा, कि उन्होंने हमारी बात को गौर से सुना तथा उसपर त्वरित कार्रवाई की।

उक्त मौके पर विमलेश सिंह,सुनील सिंह,संतोष सिंह,मुन्ना पांडे,शिवनाथ रावत,रमाशंकर कुश ,छुरी पांडे आदि लोग मौजूद रहे।