जमानियाँ। स्थानीय विकास खण्ड स्थित कृषि विभाग में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे कृषकों का सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इस कार्य को यथाशीघ्र सम्पन्न करने के लिए विभाग के सभी कर्मचारी पूरे मनोयोग से जुटे हुए है।
ज्ञात हो कि स्थानीय तहसील व सेवराई तहसील में वर्ष 2020-21 में पीएम सम्मान निधि का लाभ ले रहे कुल कृषकों में 5 प्रतिशत के हिसाब से 3448 कृषकों का भौतिक सत्यापन करना था। जो कोरोना महामारी के कारण समय से नहीं हो पाया तथा वर्ष 2021-22 में पीएम सम्मान निधि का लाभ ले रहे कुल कृषकों में 10 प्रतिशत के हिसाब 5899 कृषकों का भौतिक सत्यापन करना है। दोनों ही वर्ष का सत्यापन कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसमें कृषि विभाग के कर्मचारी गॉव-गॉव जाकर पात्र, अपात्र, मृतक कृषकों को चिन्हित कर रहे है। एडीओं कृषि सुरेश सिंह यादव ने बताया कि पीएम सम्मान निधि योजना से लाभान्वित कृषकों का भौतिक सत्यापन का कार्य चल रहा है। इसमें विभाग के सभी कर्मचारी जुटे हुए है। माह जुलाई के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट उच्चाधिकारी को प्रेषित की जायेगी।